scorecardresearch
 
Advertisement

Bangladesh में ISKCON समेत दूसरे मंदिर न‍िशाने पर, सामने आए हमले के वीड‍ियोज

Bangladesh में ISKCON समेत दूसरे मंदिर न‍िशाने पर, सामने आए हमले के वीड‍ियोज

बांग्लादेश में एक अफवाह ने हिंदुओं की जान खतरे में डाल दी है. जगह-जगह मंदिर तोड़े जा रहे हैं. हिंदुओं को मारा-पीटा जा रहा है. शुक्रवार को नोआखाली के इस्कॉन टेंपल में जो हुआ वो बेहद डरावना था. आजतक देश का पहला न्यूज़ चैनल है जो आपको बांग्लादेश के उस इस्कॉन टेंपल के अंदर की रिपोर्ट दे रहा है जहां मुस्लिम कट्टरपंथियों की भीड़ ने हमला करके तोड़-फोड़ मचाई और हिंदुओं की हत्या की. बांग्लादेश के नोआखाली में भीड़ ने इस्कॉन मंदिर पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं के साथ भी मारपीट की गई. देखें हमले के बाद का वीड‍ियो.

A frenzied mob of radical Islamists attacked the International Society for Krishna Consciousness (ISKCON) temple in the Noakhali district in the Chittagong Division of Bangladesh. The dastardly attack comes days after radical Islamists vandalized Durga Puja pandals under the pretext of blasphemy. Watch this video.

Advertisement
Advertisement