इस्लामिक स्टेट यानी आईएसआईएस का खौफनाक आतंकवादी जेहादी जॉन के मारे जाने की IS ने पुष्टि कर दी है. IS ने अपनी ऑनलाइन मैगजीन दबिक में इसकी पुष्टि करते हुए लिखा है कि जेहादी जॉन 12 नवंबर, 2015 को IS के गढ़ राक्का में अमेरिकी ड्रोन हमले के दौरान मारा गया.