हिजबुल्लाह को पूरी तरह तबाह करने के मिशन के तहत कल शाम इजरायल ने सेंट्रल बेरूत पर विनाशकारी बमबारी की. दक्षिण लेनबान से आगे बढ़कर तीसरी बार इजरायल ने सेंट्र बेरूत को निशाना बनाया. कुछ ही मिनटों के अंतर पर इजरायल ने सेंट्रल बेरूत में एक के बाद एक दो एयरस्ट्राइक की. इजरायल के निशाने पर हिजबुल्लाह का कम्युनिकेशन चीफ वाफिक सफा था.