scorecardresearch
 
Advertisement

Hamas ने Israel पर दागे सैकड़ों रॉकेट, हमलों में गई 28 लोगों की जान

Hamas ने Israel पर दागे सैकड़ों रॉकेट, हमलों में गई 28 लोगों की जान

इजरायल ने मंगलवार को हवाई हमले में गाजा शहर स्थित दो इमारतों को निशाना बनाया. वहीं हमास और अन्य सशस्त्र समूहों ने दक्षिणी इजरायल पर सैकड़ों रॉकेट दागे. दोनों तरफ से हुए इन हमलों में बच्चों समेत कुल 28 लोगों की जान चली गई. इजरायल में काम करने वाली केरल की एक महिला की इस फिलिस्तीनी रॉकेट हमले में मौत हो गई, जबकि 152 अन्य घायल हुए हैं. यरूशलम में हफ्तों के तनाव के बाद यह झड़प हुई है. सोमवार शाम से शुरू हुई झड़प में 10 बच्चों और एक महिला समेत 28 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. अधिकतर मौत हवाई हमलों से हुई. इजरायली सेना ने कहा कि मरने वालों में कम से कम 16 उग्रवादी थे. इसी दौरान गाजा के उग्रवादियों ने इजराइल की तरफ सैकड़ों रॉकेट दागे जिसमें एस्कलोन शहर में दो इजरायली महिलाओं की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A confrontation between Israel and Hamas sparked by weeks of tensions in contested Jerusalem escalated Tuesday. Israel unleashed new airstrikes on Gaza, killing a number of militants and civilians, while militants barraged southern Israel with hundreds of rockets, killing two Israelis. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement