हमास के खिलाफ जंग में इजरायल के सामने 240 से ज्यादा बंधकों को छुड़ाने की सबसे बड़ी चुनौती है. इस बीच भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने भगवान राम को याद कर बंधकों की रिहाई के लिए प्रार्थना करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि इस बार की दिवाली सभी बंधकों की रिहाई की कामना करते हुए मनाएं. देखें वीडियो.
Israeli ambassador to India Naor Gilon on Wednesday urged the Indian citizens. He said, "240 of our loved ones have been held hostage by Hamas Terrorists for a month. Every Diwali, we celebrate Lord Ram's return by lighting diyas. This Diwali 2023 we invite you to light a Diya in the hope of having our loved ones return."