इजरायल डिफ़ेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) ने दावा किया है कि उसने हमास के कई टॉप कमांडरों को मार गिराया है. इब्राहिम बियारी, अबेद अलरहमान, खलील मुहाजेज, खलील तात्री, मदथ मुबशर. आईडीएफ़ ने दावा किया है कि उसने गाज़ा पट्टी में हवाई हमले में हमास की सेंट्रल जबालिया बटालियन के कमांडर इब्राहिम बियारी को मार गिराया है. इस हमले में कई अन्य आतंकवादी भी मारे गए. इस सैन्य कार्रवाई के दौरान भूमिगत आतंकी सुरंगें ध्वस्त हो गईं, जिससे आसपास की कई इमारतें भी ढह गईं.