गाजा पट्टी के अल अंसार मस्जिद पर बमबारी, इजरायली सेना ने एयर स्ट्राइक की है. इजरायल का कहना है कि मस्जिद का इस्तेमाल हमास के आतंकी कर रहे थे. इजरायल के हमले में अबतक गाजा में ही 4 हजार 385 मौत हो चुकी है. सूचना मिली थी कि मस्जिद में छिपे हमास के आतंकवादी बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहा है.
Gaza Strip's Al Ansar Mosque bombed, Israeli Army conducts air strike. Israel says that the mosque was being used by Hamas terrorists. Information was received that Hamas terrorists hiding in the mosque were planning a major terrorist attack.