इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को कुचलकर ही शांति आएगी. नेतन्याहू ने कहा कि हमास के सभी सदस्य मौत के करीब हैं. उन्होंने कहा कि हमास का खात्मा करना और बंधकों को घर वापस लाना ही इज़राइल का मुख्य लक्ष्य है. इज़राइल गाज़ा में हमास के ठिकानों पर जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है.
Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu has said that peace will come only by crushing Hamas. Netanyahu said that all Hamas members are close to death. He said that Israel's main goal is to eliminate Hamas and bring the hostages back home. Israel is preparing ground attacks on Hamas targets in Gaza.