यरूशलम पर मुसलमान, यहूदी और ईसाइयों तीनों के दावे हैं. यहूदियों की मान्यता है यरूशलम में उनका टेंपल माउंट है. जबकि मुस्लिम मान्यता के मुताबिक ये वही जगह है, जहां से पैगंबर मोहम्मद जन्नत गए थे. ईसाई भी इस जगह को अपने धर्म के लिए उतना ही पवित्र मानते हैं. देखें ये वीडियो.