इजरायल ने बस बीते 60 दिनों के भीतर हिजबुल्लाह के टॉप लीडरशिप का पूरी तरह से खात्मा कर दिया है. हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह, ऑपरेश्न हेड इब्राहिम अकील, सर्वोच्च कमांडर फौद शुक्र से लेकर सदर्न फ्रंड कमांडर अली कारकी को इजरायली सेना ने मारा गिराया गया है. हिजबुल्लाह पूरी तरह से हिल चुका है. देखें वीडियो.