हमास के हमले के बाद से इजरायल इंतकाम की आग में जल रहा है और लगातार गाजा पट्टी पर बम बरसा रहा है. अब हमास के खूंखार कमांडर और कत्ल-ए-आम का मास्टरमाइंड मोहम्मद जाएफ का घर जमींदोज़ होने का वीडियो सामने आया है. हमले में उसका भाई और घर वाले भी मारे गए हैं.