हमास के कमांडर मोहम्मद जाएफ की परवरिश भी आतंक के साए में हुई है. उसके पिता और चाचा भी आतंकी थे. हमास के आतंकियों ने 1200 से ज्यादा बेकसूरों की हत्या कर दी और कई महिलाओं और बच्चों को बंधक बना लिया और अब हमास के आतंकी का कैमरे पर कबूलनामा भी सामने आया है कि, हमास ने महिलाओं को बंधक इसीलिए बनाया था क्योंकि, उनका मकसद रेप करना था.