scorecardresearch
 
Advertisement

1500 Rockets की बौछार भी बेकार! क्या है Israel को दुश्मनों से बचाने वाला 'Iron Dome'

1500 Rockets की बौछार भी बेकार! क्या है Israel को दुश्मनों से बचाने वाला 'Iron Dome'

1500 रॉकेट के हमले में 7 इजरायली मारे गए हैं. जिसमें भारतीय मूल की सौम्या भी शामिल हैं. जिस समय हमला हुआ तब सौम्या अपने पति को वीडियो कॉल करके इजरायल में खराब होते हालात के बारे में बता रही थीं. हालांकि जंग के मैदान में जब 1500 रॉकेट बरसें तो फिर जानमाल का नुकसान होना स्वाभाविक है. लेकिन हमले की तीव्रता के मुकाबले इजरायल में होने वाला नुकसान बहुत कम है. आखिर इसकी वजह क्या है? इसकी वजह है आयरन डोम. आयरन डोम इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम है, जो पिछले 10 सालों से ऐसे ही इजरायल को दुश्मन की बुरी नजर से बचा रहा है. देखें क्या है इजरायल का आयरन डोम.

Days after the violent conflict between Israel and Palestine turned into a full-blown confrontation with massive airstrikes and rockets being propelled from both sides, what has emerged as one of the biggest attractions is the Iron Dome system. In this video, we will talk about Iron Dome system- invisible shield protecting Israel from Hamas rockets.

Advertisement
Advertisement