scorecardresearch
 
Advertisement

Hamas ने की Rockets की बौछार, Israel का भी पलटवार, कहीं छिड़ ना जाए जंग

Hamas ने की Rockets की बौछार, Israel का भी पलटवार, कहीं छिड़ ना जाए जंग

एक तरफ़ पूरी दुनिया कोरोना की महामारी से परेशान है. चीन से आए वायरस ने पहले ही इंसानियत को संकट में डाल रखा है, लेकिन इस मुसीबत और महामारी के बीच भी दुनिया का एक कोना ऐसा है, जहां जंग के हालात बन रहे हैं. इज़रायल और फिलिस्तीन के बीच दुश्मनी का इतिहास पुराना है, लेकिन फिलहाल इन दोनों मुल्कों के बीच जो हालात पैदा हुए हैं, वैसा पिछले सात सालों में पहले कभी नहीं हुआ. यानी पिछले सात सालों में पैदा हुई ये तनाव की इंतेहा है. ऐसे में दुनिया को डर है कि कहीं इजराइल और फिलिस्तीन में युद्ध ना छिड़ जाए.

The Israel-Palestine conflict has flared up, once again, with clashes being reported daily in and around Jerusalem’s Old City. The tension between Israel and Palestine has sparked a fear of war. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement