हमास से निपटते वक्त इजरायली सेना की सबसे बड़ी चुनौती गाजा पट्टी की अंडर ग्राउंड सुरंग है. हमास के आतंकियों की लाइफ लाइन हैं, बीते कई सालों में आतंकी ग्रुप हमास ने सबसे ज्यादा खर्च कंक्रीट की सुरंग बनाने में किया है. आज इजरायली सेना के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द यही सुरंग हैं.