इजरायल और हमास के बीच युद्ध का चौबीसवां दिन है..और इस रणभूमि में आतंक को दबोचने के लिए इजरायल प्रतिबद्ध है. इजरायल ने अब हमास को उसी के अड्डे में दफ्नाने की पूरी तैयारी कर ली है. इजरायल के राजदूत ने दो टूक कह दिया है कि हमास के खात्मे तक इजरायल नहीं रुकेगा.