scorecardresearch
 
Advertisement

Israel Hamas War: गाजा में अस्पताल के बाद चर्च पर हमला, बच्ची और महिला की मौत

Israel Hamas War: गाजा में अस्पताल के बाद चर्च पर हमला, बच्ची और महिला की मौत

गाजा में अस्पताल पर बड़े हमले के बाद अब एक चर्च पर भी धमाका हुआ है. इसमें एक बच्ची और एक महिला की मौत की खबर है. फिलिस्तीन ने इस मौत औऱ हमले की पुष्टि की है. धमाके के बाद चर्च में भगदड़ मच गई. तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. लोग हमले के बाद सदमे में आ गए. हमास ने भी इस को लेकर बयान जारी किया है और आऱोप लगाया है कि इजरायली फौज ने चर्च को टारगेट किया.

After the major attack on the hospital in Gaza, now there has been an explosion on a church as well. There is news of death of a girl and a woman. Palestine has confirmed this death and attack.

Advertisement
Advertisement