इजरायल ने हमास की कमर तो लगभग तोड़ दी है, लेकिन उसके हौसले को कुचलने में शायद उसे कामयाबी नहीं मिल पाई है. हमास की हिमाकत लगातार जारी है. हमास ने तेल अवीव पर बड़ा हमला किया. कई लोकेशन से हमले किए. एक हमला तो तेल अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे के बेहद करीब की बस्ती पर किया गया. देखें ये वीडियो.
Hamas launched a major attack on a settlement very close to Ben Gurion Airport in Israel's Tel Aviv. Why is Ben Gurion Airport called the lifeline of Israel? Watch this video.