scorecardresearch
 
Advertisement

इजरायल-हमास में युद्ध भरपूर, अब जंगी मोर्चे पर बाइडेन, देखें ये रिपोर्ट

इजरायल-हमास में युद्ध भरपूर, अब जंगी मोर्चे पर बाइडेन, देखें ये रिपोर्ट

इजरायल और हमास के बीच युद्ध के कारण नया संकट खड़ा हो गया है. इस युद्ध में अब तक 4,200 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं. दोनों पक्षों की तरफ से दी जा रहीं धमकियों से यह तय है कि हमले और मौत के आंकड़े और बढ़ेंगे. यह युद्ध 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ था. इजरायल पर संकट भयंकर गहरा रहा है, ईरान ने इजरायल को धमकी दी है. अब जंगी मोर्चे पर बाइडेन, देखें ये रिपोर्ट.

A new crisis has arisen due to the war between Israel and Hamas. More than 4,200 people have lost their lives so far in this war. Due to the threats being issued by both sides, it is certain that the number of attacks and deaths will increase further. The crisis facing Israel is deepening, Iran has threatened Israel now.

Advertisement
Advertisement