scorecardresearch
 
Advertisement

'हमास को खत्म कर देगा इजरायल', इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग में बोले नेतन्याहू

'हमास को खत्म कर देगा इजरायल', इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग में बोले नेतन्याहू

इजरायल ने हमास के आतंकियों की नाक में दम कर रखा है. उसकी सेना गाजा पट्टी को चारों ओर घेरे हुए है. एक तरफ उसके लड़ाकू विमान आसमान से बम बरसा रहे हैं, तो दूसरी तरफ जमीन पर मौजूद टैंक आग के गोले उगल रहे हैं. आसमान और जमीन के बाद अब समंदर से भी हमले की तैयारी शुरू हो गई. इसको लेकर बेंजामिन नेतन्याहू ने इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग बुलाई. उन्होंने कहा कि 'हमास को खत्म कर देगा इजरायल'.

Israel has kept the terrorists of Hamas in trouble. His army is surrounding the Gaza Strip. On one side, its fighter planes are raining bombs from the sky. Israeli PM Benjamin Netanyahu called an emergency cabinet meeting regarding this. He said that 'Israel will destroy Hamas'.

Advertisement
Advertisement