इजरायल और फिलिस्तीन का संघर्ष सिर्फ देशों, संगठनों की जंग नहीं और ना ही ये सीमाओं का विवाद है, बल्कि ये सभ्यताओं की जंग है. तीन धर्मों का टकराव है. इस युद्ध की पृष्ठभूमि में येरुशलम है. यरूशलम दुनिया के सबसे प्राचीन शहरों में से एक है. जिसने कई लड़ाइयां देखी है. देखें ये वीडियो.