इजरायल-हमास के बीच जंग खत्म होने की नाम नहीं ले रहा है. इस बीच इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने बताया कि गाजा में मारे गए दो सैनिकों में एक इजराइली मंत्री का बेटा मास्टर सार्जेंट. (रेस.) गैल मीर ईसेनकोट भी शामिल है. गैल मीर, इजराइली मंत्री गाडी ईसेनकोट और सार्जेंट के बेटे हैं.