एक समुद्री जहाज जिसमें सिर्फ कमर्शियल सामान ढोने की इजाजत थी उसमें भरा मिला हथियारों का इतना बड़ा जखीरा. सैकड़ों टन हथियारों से लदा ये समुद्री जहाज पकड़ा है इजरायली कमांडोज ने. ये जखीरा लेबनान के हिज्बुल गुरिल्लाओं की मदद के लिए इरान से भेजा गया था.