scorecardresearch
 
Advertisement

चार दिन में करीब 2000 से ज्यादा रॉकेट हमले, देखें Israel- Palestine का मंजर

चार दिन में करीब 2000 से ज्यादा रॉकेट हमले, देखें Israel- Palestine का मंजर

इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच जबरदस्त लड़ाई हो रही है. 10 मई से हमास इजरायल पर रॉकेट बरसा रहा है और इजरायल इसका जवाब ताबड़तोड़ हवाई हमलों से दे रहा है. गाजा में इजरायल हमास के ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बना रहा है. इसके लिए अब उसने अपनी आर्मी को भी बॉर्डर पर उतार दिया है. टैंक से लेकर तोप तक, इजरायल के हर हथियार का मुंह गाजा की तरफ कर दिया गया है. देखें इजरायल-फिलिस्तीन का मंजर.

The Israeli military said more than 2,000 rockets had been fired from Gaza into Israel since the start of the conflict, around half of which were intercepted by missile defence systems and 350 fell into the Gaza Strip.

Advertisement
Advertisement