इजरायल के गैलिली इलाके में सैलानी उस वक्त मुश्किल में पड़ गए जब एक घोड़ा चलती कार पर कूद गया. दरअसल, हाइवे पर अचानक तीन घोड़े आ गए. सामने से आ रही कार के चालक को कुछ समझ आता तबतक तो एक घोड़ा कार के विंडस्क्रीन पर चढ़ गया.