इजराइल की नेवी ने अब हमास पर समंदर के रास्ते हमला किया है. गाजा सिटी से लगने वाले भूमध्य सागर में इजराइली नेवी ने बिना टारगेट ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं. अब इजरायल ने दक्षिणी गाज़ा के हमास शासित क्षेत्रों में हमले और तेज कर दिया है. वहीं, बुधवार तड़के इजरायली सेना ने एयर स्ट्राइक की थी. गाजा पट्टी में हुए हवाई हमले मे 6 लोगों की मौत हो गई. देखें वीडियो.
The Israeli navy opened fire in the water of Gaza's Mediterranean sea, it was unclear what the target was. Before this, Israel conducted air strike on Hamas. The airstrikes killed at least six people across the Gaza Strip. Watch the video.