scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: Israel ने Gaza पट्टी पर की Air Strike, उड़ाई 15 किमी लंबी खुफिया सुरंग

VIDEO: Israel ने Gaza पट्टी पर की Air Strike, उड़ाई 15 किमी लंबी खुफिया सुरंग

इजराइली सैनिकों ने गाजा पट्टी में जमीन के नीचे बनी 15 किलोमीटर लंबी खुफिया सुरंगों को एयर स्ट्राइक में उड़ा दिया है. इसके अलावा हमास के 9 कमांडरों के घर भी इस हमले में बर्बाद हो गए हैं. इजराइली हमले में अब तक गाजा में 188 फिलिस्तिनियों की मौत हुई है और 12 सौ लोग घायल हुए हैं. जबकि इस हमले में 8 इजरायलियों की भी मौत हुई है. इजरायल और फिलिस्तीन में जारी संघर्ष के बीच इजरायली पुलिस ने विवादित बेथलहम में ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले बरसाए. यहां फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारी 7 दिन से जारी युद्ध के खिलाफ इजरायल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The deadly clashes between Israel and Hamas militants escalated in what has become the heaviest flare-up since the 2014 Gaza War. The Israeli attack destroyed 15 kilometres of militant tunnels and the homes of nine alleged Hamas commanders. Watch the video.

Advertisement
Advertisement