तुर्की के इस्तांबुल हुए धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है जबकि 81 लोग घायल हुए हैं. ये धमाका सेंट्रल इस्तांबुल के तक्सीम स्ट्रीट पर हुआ. धमाके का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. भारत ने इस घटना की निंदा की है. धमाके की सीसीटीवी तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बीच बाजार धमाके के बाद हर ओर सिर्फ धुआं ही धुआं है. धमाके की जगह से आग की लपटें निकल रही हैं. धमाके की सूचना मिलने के बाद ही स्थानीय पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. देखें पूरी खबर.
Istanbul witnessed fierce explosion which took lives of at least six people. While in this attack 81 others were left wounded in an explosion that rocked a busy pedestrian street in central Istanbul's Taksim area on Sunday. Watch this video for detailed information.