मुंबई हमले की साजिश में शामिल दो पाकिस्तानी को इटली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर 26/11 के हमलावरों के इंटरनेट बैंक एकाउंट में पैसे ट्रांसफऱ करने का इल्जाम है. इटली पुलिस के मुताबिक एफबीआई की सूचना पर उन्होंने ये गिरफ्तारी की है. 26/11 पर विस्तृत कवरेज | वीडियो | फोटो