G-7 समिट में मोदी डिप्लोमेसी की धमक रही. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने एक वीडियो शेयर कर भारत-इटली की दोस्ती का परचम लेहराया, तो पीएम मोदी ने भी उन्हें जवाब देते हुए कहा लिखा, 'भारत-इटली की दोस्ती आबाद रहे.' देखें ये वीडियो.