इटली अपने स्की रिजॉर्ट्स के लिए फेमस है. दुनियाभर के लोग बर्फ पर फिसलने के लिए यहां आते रहे हैं. लेकिन इस बार स्की रिजॉर्ट मॉन्टे सिमोन में बर्फ नहीं गिरी. नकली बर्फ जमाने के लिए Snow Cannon यानी बर्फ जमाने वाली तोप लगाई गई जिसके लिए करीब 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए. लेकिन बढ़ते तापमान के चलते वो भी काम ना आई.