क्या कोरोना का इलाज केवल लॉकडाउन है और अगर कोरोना का एक मात्र इलाज लॉकडाउन है तो फिर आगे का रास्ता क्या है. इस सवाल में पूरी दुनिया उलझी हुई है. भारत इस पशोपेश में है कि लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाए या नहीं. यही हाल दुनिया के तमाम देशों का है लेकिन लगता है कि इटली ने कोरोना के साथ जीने की आदत का मन बना लिया है. कैसे चलिए आपको दिखाते हैं.