माइकल जैक्सन और उनकी पहली पत्नी डेबी रो के रिश्तों में हमेशा प्यार एकतरफा ही रहा. शादी के बाद दोनों का साथ महज 3 साल का रहा. जब रिश्ता टूटा, तो रो ने बच्चों के बदले जैक्सन से 107 करोड़ रुपए वसूले. रो को माइकल से ज्यादा उसके पैसों और ग्लैमर से प्यार था.