scorecardresearch
 
Advertisement

फिर आतंक की राह पर पाकिस्तान, ये दो तस्वीरें बयां करती हैं सच्चाई

फिर आतंक की राह पर पाकिस्तान, ये दो तस्वीरें बयां करती हैं सच्चाई

लाहौर में पंजाब के पूर्व गवर्नर लतीफ खोसा ने कल फौज और पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ खरी-खरी बातें की थी. इस बयान के कुछ घंटे बाद ही उनके घर पर हमला हुआ जिसमें एके-47 से अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं. हालांकि, वो इस हमले में बच गए. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश की. देखें रिपोर्ट.

Former Punjab Governor Latif Khosa was attacked in Lahore with AK-47 after he criticized Pakistan Army. On the other hand, five foreign terrorists were killed in an encounter with Indian Army while trying to infiltrate Jammu and Kashmir's Kupwara on Friday.

Advertisement
Advertisement