यमन के मिलिशिया समूह हूती ने लाल सागर में गैलेक्सी लीडर नाम के मालवाहक जहाज को हाईजैक कर लिया. हूती ने दावा किया कि उनके द्वारा हाईजैक कार्गो शिप इजरायल का है. उसके इस दावे को तेल अवीव ने नकार दिया. वहीं जापान ने इसपर अपना औपचारिक बयान दिया है. देखें वीडियो