जापान के क्यूशु इलाके में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया. मौसम विभाग ने मियाज़ाकी और कोच्चि प्रान्तों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की. इस भूकंप से पूर्वी जापान के इकाता न्यूक्लियर प्लांट पर खतरे का डर नहीं. किसी तरह के नुकसान या लोगों के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. देखें दुनिया की बड़ी खबरें.