पहली बार अमेरिका और फ्रांस के साथ जापान युद्धाभ्यास करने वाला है. जापान, अमेरिका और फ्रांस की नौसेनाएं अगले साल मई में बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास करेंगी. नई तिकड़ी के जरिए जापान ड्रैगन को यह दिखाना चाहता है कि उसकी हर हरकत का माकूल जवाब दिया जाएगा. ये युद्धाभ्यास जापान के एक निर्जन द्वीप पर समुद्री और जमीनी इलाकों में किया जाएगा. चीन की बढ़ती दादागिरी के जवाब में जापान ने एक मजबूत प्लान तैयार किया है. जापान अगले साल अमेरिका और फ्रांस की नौसेना के साथ बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास करने वाला है. खास बात यह है कि जापान ने इससे पहले इन दोनों देशों के साथ कोई त्रिपक्षीय युद्धाभ्यास नहीं किया है. देखिए तेज का ये खास वीडियो.