एक शख्स ने 12 लाख रुपए खर्च कर के कुत्ते का एक ऐसा कॉस्टयूम बनवा दिया, जिससे कि वह भी चार पैर वाले एक जानवर की तरह दिखे. शख्स ने कॉस्टयूम को लेकर कहा कि मेरे जीवन का मकसद पूरा हो गया है.शख्स का नाम टोको-सान है. वह जापान का रहने वाला है. उसने Zeppet नाम की एजेंसी को कोल्ली (Collie) ब्रीड के कुत्ते के आउटफिट को तैयार करने के लिए हायर किया था.
Japanese man spent 12 lakh rupees to get such a costume made for a dog, so that it too looks like a four-legged animal. The person said about the costume that the purpose of my life has been fulfilled. The person's name is Toko-san. Watch complete news.