जापान के प्रधानमंत्री यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात की है. यूक्रेन में जापान के प्रधानमंत्री का ये आकस्मिक दौरा है. कल वो भारत में थे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क की सैर कर रहे थे और गोलगप्पे खा रहे थे, जिसकी तस्वीरें भी हमने आपको दिखाई थीं और अब वो अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए.
After the tour of India, Japanese PM Fumio Kishida reached Ukraine suddenly. And this thing happened at that moment when XI Jinping is on his Moscow tour. Watch