दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र अमेरिका एक नए इतिहास में प्रवेश करने का जा रहा है. 20 जनवरी को जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति के पद पर शपथ लेंगे. साथ ही भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी, जो इस पद पर आने वाली पहली महिला होंगी. इस ऐतिहासिक वक्त के लिए अमेरिका में तैयारियां जारी हैं. वाशिंगटन डीसी में लॉकडाउन है, अधिकतर सड़कों को बंद कर दिया है ताकि सुरक्षा की दृष्टि से कोई परेशानी ना हो. इस वीडियो में देखें जो बाइडेन के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिका में क्या है तैयारी.
The FBI and the Pentagon are vetting nearly 25,000 troops tasked with securing the Biden-Harris inauguration on Wednesday amid apprehensions about an inside hit. Watch the video to see how DC is preparing for Joe Biden's inauguration.