दिवाली 2021 के खास मौके पर United States President Joe Biden और US first lady Jill Biden ने शुभकामनाएं दीं. वो इस मौके पर Diwali मनाते भी नजर आए. Joe Biden ने tweet में लिखा, 'Diwali की रोशनी हमें darkness से knowledge और truth, division से unity, निराशा से आशा की याद दिलाती है. America और दुनिया भर के Hindus, Sikhs, Jains और Buddhists को दिवाली की शुभकामनाएं.' Joe Biden ने अपनी पत्नी Jill Biden के साथ White House में एक दीया जलाते हुए अपनी photo भी share की. US Vice President Kamala Harris ने भी अपने twitter handle पर एक video share कर diwali wishes दी. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में Festival of Lights मनाया जा रहा है. लेकिन इस बार Diwali के मायने बेहद अलग हैं. देखें ये वीडियो.