रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पुतिन यूक्रेन का नामोनिशान मिटाना चाहते हैं, वो यूक्रेनी लोगों की पहचान मिटाना चाहते हैं. यूक्रेन में हुए कई नरसंहारों पर भी बाइडेन ने पुतिन को घेरा और कहा कि वो नरसंहार के जरिये युद्ध में जीत चाहते हैं. युद्ध आज अपने 49वें दिन में हैं. 50 दिन कल पूरे हो जायेंगे लेकिन ये जंग रुकने का नाम नहीं ले रही. यूक्रेन के लगभग सभी शहर तबाह हो चुके हैं. चारों ओर बर्बादी के निशान दिखाई दे रहे हैं. देखें ये पूरी खबर.
US President Joe Biden has once again targeted Russian President Vladimir Putin amid the ongoing war between Russia and Ukraine. He said that Putin wants to erase the name of Ukraine, he wants to erase the identity of the Ukrainian people. Biden said that Putin wants to win the war through genocide. Watch the full news.