scorecardresearch
 
Advertisement

Joe Biden की टीम में भारतवंशियों की धूम, देखें Kamala Harris के अलावा कौन-कौन

Joe Biden की टीम में भारतवंशियों की धूम, देखें Kamala Harris के अलावा कौन-कौन

अमेरिका में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के शपथग्रहण में भारत के लिए गर्व के बहुत बड़े पल आए क्योंकि ना सिर्फ अमेरिका की पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का रिश्ता भारत से है बल्कि बाइडेन कैबिनेट में शामिल कुल 20 भारतीयों में 13 महिलाएं भी हैं. बाइडेन कैबिनेट में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात हुए भारतवंशियों में डॉक्टर विवेक मूर्ति बतौर यूएस सर्जन जनरल के तौर पर काम करेंगे, नीरा टंडन व्हाइट हाउस में ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट के डायरेक्टर का पद संभालेंगी, व्हाइट हाउस कम्यूनिकेशंस एंड प्रेस ऑफिस के असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी के तौर पर वेदांत पटेल को चुना गया है, अमेरिका के एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के लिए वनीता गुप्ता को नॉमिनेट किया गया है, तरुण छाबड़ा को प्रौद्यौगिकी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के वरिष्ठ निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है,वाइस प्रेसिडेंट ऑफिस के प्रेस सेक्रेटरी के तौर पर सबरीना सिंह को नियुक्त किया गया है. वहीं, विनय रेड्डी राष्ट्रपति जो बाइडेन के भाषण सलाहकार और राइटर होंगे. इस वीडियो में देखें बाइडेन की टीम में भारतवंशियों को मिले कौन-कौन से पद.

For the first time in the US history, more than 20 Indian-Americans have either been appointed or nominated to be part of the US government with as many as 17 of them in key positions. In this video, watch who are the Indian-Americans in Joe Biden's cabinet.

Advertisement
Advertisement