बूचा का नरसंहार पुतिन के कोड-बी की बानगी है. कोड-बी को अमल कर पुतिन ने यूक्रेन को बताने की कोशिश की कि वो किस हद तक जा सकता है. पुतिन के कोड-बी पर दुनिया सन्न है. अमेरिका ने पुतिन को युद्ध अपराध का दोषी घोषित कर दिया है. पुतिन पर केस चलाने की बात की जा रही है. पुतिन के कोड-बी का अंजाम देख दुनिया सिहर उठी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बूचा जाकर रूसी सैनिकों की हैवानियत देखी. सड़कों पर लाशों का अंबार देख वो बोल उठे - ऐसी बर्बरता नाजियों ने भी नहीं की थी. अगर युद्ध का अंजाम देखना हो तो बूचा को देखा लो. अगर जंग की विभीषिका देखनी हो तो बूचा की तस्वीरें देख लें. देखें ये रिपोर्ट.
The massacre of Boocha is Putin's Code-B. The world is shocked at Putin's Code-B. US President Joe Biden has called Russian President Vladimir Putin a war criminal. The world is shocked to see the outcome of Putin's Code-B. Seeing the piles of dead bodies in Bucha Zelensky said that even the Nazis had not done such barbarism. Watch this report.