Joe Biden on Russia Full Speech: आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित करते हुए रूस को सख्त संदेश दिया है. बाइडेन ने कहा कि पुतिन ने स्वतंत्र विश्व की जड़ें हिलाने की कोशिश की है. बाइडेन ने कहा कि पुतिन को लगा था कि वो यूक्रेन को कुचलकर दुनिया को झुका देंगे लेकिन अपने आकलन में बुरी तरह गलत साबित हुए. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है, पुतिन अलग-थलग पड़ चुके हैं. बाइडन ने साफ कर दिया कि अमेरिका युद्ध में अपनी सेना नहीं भेजेगा, लेकिन हम अपने नाटो सहयोगियों की रक्षा करने की कसम खाते हैं. इस वीडियो में देखें बाइडेन का पूरा संबोधन.
President of the United States, Joe Biden, reinforced his support to Ukraine. Biden said that America will protect NATO territories together with its allies. During his address in US Parliament, Biden said that the US and our allies will defend every inch of Nato territory with the full force of our collective power. Watch.