scorecardresearch
 
Advertisement

कुर्सी संभालते ही एक्शन में Joe Biden, पलटे Donald Trump के ये फैसले

कुर्सी संभालते ही एक्शन में Joe Biden, पलटे Donald Trump के ये फैसले

अमेरिका में नई सरकार बन गई है और जो बाइडेन ने बीते दिन 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है. भारतीय मूल की कमला हैरिस उनके साथ उपराष्ट्रपति बनी हैं, जिन्होंने इतिहास रच दिया है. जैसा कि उम्मीद थी कि जो बाइडेन सत्ता संभालते ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई फैसलों को पलट देंगे, बिल्कुल वैसा ही हुआ है. राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद जो बाइडेन ने सीधे ओवल ऑफिस में कामकाज संभाला और एक्शन में आ गए.जो बाइडेन ने राष्ट्रपति के रूप में कई ऐसे फैसलों पर साइन कर दिए हैं, जिसकी अमेरिका में लंबे वक्त से डिमांड चल रही थी और चुनावी कैंपेन में बाइडेन ने वादा भी किया था. इस वीडियो में देखें जो बाइडेन ने बदले डोनाल्ड ट्रंप के कौन से फैसले.

President Joe Biden on Wednesday signed 15 executive orders as he set about to overturn key directives of his predecessor Donald Trump in his first hours working from the Oval Office. In this video, watch those decisions of Trump that Biden reversed.

Advertisement
Advertisement