scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में युद्ध के बीच पुतिन पर फिर बरसे जो बाइडेन, देखें क्या कहा

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में युद्ध के बीच पुतिन पर फिर बरसे जो बाइडेन, देखें क्या कहा

यूक्रेन पर रूस के हमले पर एक बार फिर पुतिन ने चेतावनी दी है और इस बार चेतावनी यूक्रेन के मददगार देशों को है. उन्होंने साफ साफ कहा है कि रूस-यूक्रेन में अपना लक्ष्य हासिल करके ही दम लेगा. आज युद्ध का 49वां दिन है और ना तो रूस का हमला थमता दिख रहा, ना ही यूक्रेन की बर्बादी. लड़ाई काफी लंबी खींच चुकी है और अब तक का रिजल्ट ये रहा है कि रूसी सेना यूक्रेन के कई हिस्सों से पीछे हटने पर मजबूर हुई है. लेकिन रूस ने अपना इरादा नहीं बदला. मिसाइल, टैंक-आर्टिलरी और लड़ाकू विमान गरज रहे हैं. देखें

US President Joe Biden on Tuesday said Russia's war in Ukraine "amounted to genocide," accusing President Vladimir Putin of trying to "wipe out the idea of even being a Ukrainian."

Advertisement
Advertisement