scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan में US सैनिकों पर हमला नहीं करेंगे बर्दाश्त, देखें Joe Biden का बयान

Afghanistan में US सैनिकों पर हमला नहीं करेंगे बर्दाश्त, देखें Joe Biden का बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रेस कांफ्रेंस कर अफगानिस्तान के बारे में बात की. बाइडेन ने कहा कि अफगान से 18000 अमेरिकियों को रेस्क्यू किया जा चुका है और इसके लिए फ्लाइट्स की संख्या भी बढ़ाई गयी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अफगानिस्तान पर इस वक्त संकट बड़ा है, हमने 20 साल तक अफगानिस्तान के साथ मिलकर काम किया, अब हमारा काम वहां खत्म हो चुका है. बाइडेन ने जेल से छोड़े गए आतंकियों पर शक जाहिर करते हुए कहा कि आईएस के आतंकी सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं. देखें जो बाइडेन ने और क्या कहा.

US President Joe Biden talked about Afghanistan in a press conference today. Biden said that 18,000 Americans have been rescued from Afghanistan and the number of flights has been increased for this. The US President said that we worked with Afghanistan for 20 years, now our work is over there. Biden also said that IS terrorists can become the biggest threat who were released from jails. Watch the video.

Advertisement
Advertisement