scorecardresearch
 
Advertisement

'यह लोकतंत्र की जीत', देखें Oath के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden का भाषण

'यह लोकतंत्र की जीत', देखें Oath के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden का भाषण

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन ने शपथ ली है. राष्ट्रपति बनने के बाद दिए गए भाषण में जो बाइडेन ने कहा कि यह लोकतंत्र की विजय है. अमेरिका अपनी परीक्षा में पास हो गया है. यह उत्सव का समय है. दुनिया का बड़ा देश अमेरिका एक नए इतिहास का साक्षी बन रहा है. कुछ दिन पहले अमेरिका एक रणभूमि की तरह दिखा. लोगों ने यहां आकर हमला किया और ताकत हासिल करने की कोशिश की. सदियों से चले आ रहे लोकतांत्रिक इतिहास के लिए यह चुनौती की तरह था. मैं अमेरिका के लोगों का शुक्रगुजार हूं. यह हमारे राष्ट्र और संविधान के रक्षा का परिणाम है. देखें उनका पूरा भाषण.

In his first address as the 46th President of the United States of America, Joe Biden said, "This is America's day. This is democracy's day. Today, we celebrate triumph not of a candidate but of democracy. At this hour, democracy has prevailed." President Joe Biden went on to mention that his "whole soul" is in bringing America together and uniting the nation. For more information keep watching the video.

Advertisement
Advertisement