scorecardresearch
 
Advertisement

America के President बने Jo Biden, देखें शपथ ग्रहण के बाद क्या कहा

America के President बने Jo Biden, देखें शपथ ग्रहण के बाद क्या कहा

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन ने कल शपथ ली. इस शपथ के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप की विदाई हुई और बाइडेन का व्हाइट हाउस में गृह प्रवेश हुआ.जो बाइडेन एक ऐसे वक्त में राष्ट्रपति बने हैं, जब अमेरिकी लोकतंत्र, उसका सिस्टम खुद उसी के लोगों से खतरे में है. ऐसे में अविश्वास के संक्रमण को दूर करने के लिए जो बाइडेन ने डिमोक्रेसी की वैक्सीन लगाने का इरादा जताया. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि आज हम एक उम्मीदवार की जीत का जश्न नहीं मना रहे, बल्कि लोकतंत्र के लिए जश्न मना रहे हैं. इस वीडियो में देखें क्या बोले जो बाइडेन.

Joe Biden took charge as the 46th president of the United States on Wednesday with an upbeat call to heal a nation torn by deep schisms as he immediately erased some of Donald Trump's most divisive policies.In his inaugural address, Biden appealed to supporters of Trump, who shattered political norms by ruthlessly belittling rivals, denouncing entire ethnic groups and trying to cast doubt on basic facts."I will be a president for all Americans," the veteran Democrat said.

Advertisement
Advertisement